गुवाहाटी, 10 मई। असम में पिछले 1 सप्ताह से अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस के खत्म हो गया है। 15 वे मुख्यमंत्री के रूप में डॉ. हिमंत विश्व शर्मा आज दोपहर करीब 12 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। अब मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सदस्यों के नामों पर कयास तेज हो गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नए मंत्रिमंडल में जयंतमल्ल बरुवा, परिमल शुक्लवैध, तेरस ग्वाला, रंजीत कुमार दास, अजंता नेउग, हितेंद्र नाथ गोस्वामी, पद्मा हजारिका, पीयूष हजारिका, प्रशांत फूकन एवं विश्वजीत दैमारी को स्थान दिया जा सकता है। वही सहयोगी दल असम गण परिषद (अगप) से अतुल बोरा एवं केशव महंत तथा यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) से यूजी ब्रह्मगोविंद बसुमतारी एवं लॉरेंस इसलारी मैं से किसी एक को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।
सूत्र ने यह भी बताया कि चंद्रमोहन पटवारी का असम विधानसभा के अध्यक्ष बनना तय है। वही मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के रूप में वरिष्ठ पत्रकार जरीर हुसैन एवं ननी गोपाल महंत में से किसी एक को चुना जा सकता है।