ऐश्वर्य प्रताप ने शूटिंग में रचा इतिहास
मध्य प्रदेश, भोपाल : भारतीय शूटिंग ने एक बार फिर विश्व मंच पर अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। मध्य प्रदेश के निशानेबाज और ओलंपिक खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने मिस्र के काहिरा में चल रही आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। पुरुषों की 50 मीटर राइफल तीसरा स्थान स्पर्धा में ऐश्वर्य ने रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। दरअसल भारत के नीरज कुमार भी इस स्पर्धा में दूसरे भारतीय फाइनलिस्ट थे, उन्होंने 432.6 अंक के साथ पांचवें स्थान पर अपना सफर खत्म किया। दिन की 24 साल के ऐश्वर्य ने फाइनल में पहुंचने से पहले क्वालिफिकेशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर इतिहास रच दिया। उन्होंने क्वालिफिकेशन में 597-40x का शानदार स्कोर बनाकर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। वहीं नीरज ने भी 592 अंक के साथ फाइनल में जगह बनाई।
ऐश्वर्य प्रताप ने शूटिंग में रचा इतिहास
ऐश्वर्य प्रताप बने भारत के पहले निशानेबाज़ जिन्होंने बनाया नया रिकॉर्ड
