डीजीजीआई टीम ने ज्वैलर्स शोरूम में मारा छापा
उत्तर प्रदेश, झांसी : विदेश से करोड़ों रुपये के सोना तस्करी के तार झांसी से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं। पहली दफा जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) टीम ने झांसी में मानिक चौक स्थित जयश्री ज्वैलर्स शोरूम में छापा मारा। टीम के पहुंचते ही वहां हंगामा शुरू हो गया। टीम को कारोबारियों ने बाहर रोक लिया। व्यापारी नेताओं के साथ टीम के सदस्यों की तीखी नोकझोंक हुई। सदस्यों के परिचय पत्र दिखाने के बाद व्यापारी शांत हुए। देर-रात तक टीम प्रतिष्ठान में मौजूद लैपटॉप एवं बही-खाते खंगालने में जुटी रही। सोने-चांदी के जेवरातों की तौल भी कराई गई। कार्रवाई के दौरान किसी कर्मचारी को बाहर जाने नहीं दिया गया। आधी रात के बाद तक कार्रवाई चलती रही।मानिक चौक निवासी लखन अग्रवाल का जयश्री ज्वैलर्स नाम से प्रतिष्ठान है। सुबह करीब 10:30 बजे डीजीजीआई टीम के एक दर्जन सदस्य मानिक चौक स्थित प्रतिष्ठान के बाहर जा पहुंचे। प्रतिष्ठान खुलते ही सदस्य धड़धड़ाकर अंदर जा पहुंचे। यह देख प्रतिष्ठान के कर्मचारी घबरा उठे। बाजार में खलबली मच गई। बड़ी संख्या में सराफा कारोबारी जमा हो गए। सराफा कारोबारी अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल भी आ गए। स्थानीय जीएसटी अधिकारियों को न देख कारोबारियों ने विरोध शुरू कर दिया। टीम के सदस्यों ने समझाने की कोशिश की लेकिन कारोबारी मानने को राजी नहीं हुए। काफी देर तक हंगामा होता रहा। आखिरकार सदस्यों ने वारंट समेत परिचय पत्र दिखाए तब जाकर व्यापारी नेता शांत हुए।
डीजीजीआई टीम ने ज्वैलर्स शोरूम में मारा छापा
डीजीजीआई टीम ने ज्वैलर्स शोरूम में मारा छापा उत्तर प्रदेश, झांसी : विदेश से करोड़ों रुपये के सोना तस्करी के...
Read more






