लिंग अनुपात 981 से बढ़कर 983
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश में महिला मतदाता लिंग अनुपात बढ़ा है। यह अनुपात 981 से बढ़कर 983 पहुंच गया है। निर्वाचन विभाग की तरफ से औसत से कम मतदाता लिंग अनुपात वाले क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। इसके बाद कारगर परिणाम सामने आए हैं। प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता ने बताया कि किसी भी राष्ट्र में में गणतंत्र के स्तर को महिलाओं की सहभागिता से तय किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 10 जिलों के ऐसे क्षेत्रों जहां औसत से कम महिला मतदाता लिंग अनुपात है में विशेष अभियान चलाया गया। महिला का लिंगानुपात अब तक के छह महीनों में काफी बढ़ा है। उन्होंने बताया कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र का महिला लिंग अनुपात 930 से बढ़कर 948, इंदाैरा का 939 से बढ़कर 952, फतेहपुर का 972 से 976, बंजार 967 से 968 हुआ है। वहीं, करसोग विधानसभा क्षेत्र का 972 से 977, सिराज का 935 से बढ़कर 939, द्रंग का 970 से 972, चिंतपूर्णी का 959 से 961, श्री नयना देवी का 962 से 966 हुआ है। नालागढ़ विधानसभा का 956 से 959, दून का 922 से 925, कसौली का 949 से 951, शिलाई का 820 से 833, शिमला का 934 से 936, रामपुर का 946 से 950 और रोहडू का 955 से 967 हो गया है।
डीजीजीआई टीम ने ज्वैलर्स शोरूम में मारा छापा
डीजीजीआई टीम ने ज्वैलर्स शोरूम में मारा छापा उत्तर प्रदेश, झांसी : विदेश से करोड़ों रुपये के सोना तस्करी के...
Read more






