साइबर जालसाजों ने उड़ा दिए 5.45 लाख रुपये
उत्तर प्रदेश, झांसी : पुलिस लाइन में तैनात सिपाही विपिन कुमार के खाते में सेंध लगाकर साइबर जालसाजों ने 5.45 लाख रुपये उड़ा दिए। पैसे निकाले जाने का मैसेज मिलने पर सिपाही के होश उड़ गए। उसने तुरंत साइबर पुलिस को सूचना दी। साइबर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मूल रूप से इटावा निवासी विपिन कुमार की इन दिनों पुलिस लाइन में तैनाती है। विपिन ने साइबर पुलिस को बताया कि उसका सैलरी खाता बैंक ऑफ बड़ौदा के झोकनबाग शाखा में है। उसके खाते से जो मोबाइल नंबर लिंक है, 9 नवंबर को वह अचानक बंद हो गया। इसके बाद उसने दूसरी सिम लेकर अपना नंबर चालू कराया। बैंक में जमाराशि चेक करने के दौरान मालूम चला कि उसके खाते से कुल 5,45,189 रुपये गलत तरीके से निकाल लिए गए। विपिन के मुताबिक उसने खाते से जुड़ी कोई जानकारी किसी से साझा नहीं की। किसी तरह का कोई मैसेज भी नहीं आया। पूरी रकम 15 अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर निकाली गई। साइबर थाना प्रभारी अरविंद कुमार के मुताबिक मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
डीजीजीआई टीम ने ज्वैलर्स शोरूम में मारा छापा
डीजीजीआई टीम ने ज्वैलर्स शोरूम में मारा छापा उत्तर प्रदेश, झांसी : विदेश से करोड़ों रुपये के सोना तस्करी के...
Read more






