सीसीटीओए के साथ सरकार की हुई बैठक
असम, गुवाहाटी : छह जनगोष्ठियों के जनजातिकरण की मांग मामले को लेकर मंत्री समूह ने विरोध कर रहे संगठनों के साथ बैठक की। गुवाहाटी के असम सचिवालय में मंत्री रनोज पेगू की अध्यक्षता में कॉर्डिनेशन कमेटी ऑफ द ट्राइबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ असम (सीसीटीओए) यानी ट्राइबल संघ, निखिल बोड़ो छात्र संघ सहित विभिन्न संगठनों के नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में सरकार ने मंत्री समूह की रिपोर्ट को लेकर प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया। इस दौरान ट्राइबल संघ सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी बात सरकार के समक्ष रखी। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए ट्राइबल संघ के मुख्य कॉर्डिनेटर आदित्य खाकलारी ने कहा कि बैठक सकारात्म रहा। हमनें अपनी बातें सरकार के समक्ष रखी है। साथ ही इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की मांग रखी है। इसके अलावा इस विषय को लेकर केंद्र के साथ त्रिपक्षीय वार्ता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान की जनजातियों के अधिकारों को कोई नुकसान न हो, इसके लिए हमने सरकार को कई सुझाव दिए है। रिपोर्ट में इन सुझावों को शामिल करने की अपील की गई है। खाकलारी ने कहा कि इस विषय को लेकर हम मुख्यमंत्री के साथ बैठक चाहते है और उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री की उपस्थिति में त्रिपक्षीय बैठक चाहते है ताकि इस संवेदनशीन विषय का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर जनजातियों का वर्गीकरण किया जा सकता है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर जनजाति का कोई वर्गीकरण नहीं है। मालूम हो कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन 29 नवंबर को छह जनगोष्ठियों के जनजातिकरण के विषय को लेकर मंत्री समूह की रिपोर्ट के विधानसभा में पेश किया गया। इस रिपोर्ट के पेश किए जाने के खिलाफ राज्य भर में अनुसूचित जनजाति समुदाय प्रदर्शन कर रहे है। बैठक में बोड़ो छात्र संघ के अध्यक्ष दीपेन बोड़ो सहित जनजाति समुदायों से ताल्लुक रखने वाले संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
डीजीजीआई टीम ने ज्वैलर्स शोरूम में मारा छापा
डीजीजीआई टीम ने ज्वैलर्स शोरूम में मारा छापा उत्तर प्रदेश, झांसी : विदेश से करोड़ों रुपये के सोना तस्करी के...
Read more






