असम, गुवाहाटी: असम पुलिस और सीआरपीएफ ने बीटीआर के कोकराझाड़, चिरांग, उदालगुड़ी ओर बाक्सा जिलों के विभिन्न इलाके में अभियान चलाकर यूनाइटेड लिबरेशन फॉर बोडोलैंड ( यूएलबी) के 10 कैडरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कैडर के पास से दो हैंड ग्रेनेड , 21 मांग पत्र , 12 मोबाइल हैंड सेट बरामद हुए हैं ।
यह जानकारी एडीजीपी एवं बीटीआर के आईजीपी डॉ एलआर बिश्नोई ने दी। उन्होंने कहा कि यूएलबी उग्रवादी के खिलाप अभियान जारी रहेगा । हमारे हाथ मे आयी लिस्ट के अनुसार बीटीआर में कुल 22 यूएलबी कैडरों के नाम सामने आये हैं । पुलिस ने कोकराझार से 8, चिरांग से एक व बक्सा से एक कैडर को गिरफ्तार किया गया है । इनके पास से बोड़ो भाषा मे लिखित पेड में लिखे गये धन उगाही पत्र , 12 मोबाइल फोन और दो हैंड ग्रेनेट बरामद किये है ।
साथ ही कहा कि यूएलबी के पास 10 हथियार है जिसमे से 6 आधुनिक हथियार है । गिरफ्तार किए गए आठ यूएलबी कैडरों की पहचान आनंद नार्जारी अबरा सजराम ब्रह्म, रोमिया ब्रह्म, दाईदेन ब्रह्म, प्रोशान्त बिस्मिथ , राहुल ब्रम्ह , अर्जुन ब्रह्म, धनिबिर ब्रह्म व सुमन कुमार ब्रह्म के रूप में की गयी है।