राजस्थान, जयपुर : राजस्थान में फिर कोरोना तेज गति से फैल रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस के 10,437 नए मामले दर्ज किए गए। एक आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान संक्रमण से 22 लोगों की मौत हुई। कोरोना से हुई मौतों में जयपुर में चार, उदयपुर (तीन), कोटा, झुंझुनू और बीकानेर (दो-दो), अजमेर, बाड़मेर, भरतपुर, दौसा, जालोर, जोधपुर, करौली, राजसमंद और टोंक (एक-एक) मौत हुई।
वहीं राज्य में कुल 1,18,999 लोगों ने कोरोना वायरस टेस्ट करवाया है। इनमें से अब तक 9,224 लोगों की मौत हो चुकी है और 11,05,918 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 74,849 है। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच राज्य सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें प्रदेशवासियों को पाबंदियों पर कुछ छूट दी गई है।
संडे कर्फ्यू खत्म कर बाजार रात 10 बजे तक खोलने का फैसला किया गया है। शहरी क्षेत्रों के 10वीं से 12वीं तक के स्कूल भी एक फरवरी से खोलने का निर्णय लिया गया है। कक्षा 6 से 9वीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खोले जाएंगे। सरकार ने नई गाइडलाइन शुक्रवार देर रात जारी की, यह 31 जनवरी सोमवार से लागू होगी।