असम, गुवाहाटी: जब से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं रद्द की थी, तब से ही असम में भी परीक्षाओं को रद्द करने की मांग उठ रही थी। आखिरकार आज राज्य सरकार ने इस वर्ष के 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की।
यह घोषणा शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने की। उन्होंने राज्य की वर्तमान कोविड-19 परिस्थितियों का हवाला देते हुए कहा कि इस स्थिति में ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है। हम मूल्यांकन के लिए दो समितियां बनाएंगे जो विद्यार्थियों के उनके प्रदर्शन के आधार परशैक्षणिक मूल्यांकन करेगी।
31 जुलाई तक अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा। गौरतलब है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं पर अंतिम फैसला करने के लिए आज शिक्षा मंत्री रनोज पेगू की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक जनता भवन में आयोजित हुई।
इस बैठक में शिक्षा विभाग और विभिन्न अन्य हितधारकों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।