सेनेगल, डाकर : पश्चिमी अमेरिका के देश सेनेगल में स्थित टिवाउने शहर में बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक अस्पताल में आग लगने से 11 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। देश के राष्ट्रपति ने इस दुखद घटना की जानकारी दी है। राष्ट्रपति मैकी सैल ने ट्वीट करके इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने लिखा टिवाउने के सार्वजनिक अस्पताल के नवजात विभाग में आग में 11 नवजात शिशुओं की मौत के बारे में मुझे अभी-अभी दर्दनाक और निराश करने वाली जानकारी मिली है।
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी है। पिछले साल भी सेनेगल में एक अस्पताल के नियोनेटल वार्ड में आग लग गई थी, जिसमे 4 बच्चों की मौत हो गई थी। प्रशासन का कहना है कि वह आग लगने की वजहों की जांच कर रही है। प्रशासन यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर आग उठी कहां से।