हिमाचल प्रदेश, किन्नौर : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के पर्यटन स्थल छितकुल की तरफ ट्रैकिंग के लिए यात्रा पर निकले 11 लोग लापता हो गए हैं, जिनमें 8 ट्रैकर्स और तीन कुक शामिल है। गौरतलब है कि बर्फबारी की वजह से दल के लापता होने की संदेश जताई जा रही है।
11 लोगों का दल उत्तराखंड के हर्षिल होते हुए छितकुल यात्रा पर 11 अक्टूबर को निकला था और इन्हें 19 अक्टूबर को छितकुल पहुंचना था। इनमें कोलकता, दिल्ली और उत्तराखंड के लोग शामिल हैं। किन्नौर प्रशासन की ओर से आज सुबह आईटीबीपी का एक दल लापता लोगों की तलाश के लिए निकल गया है। जिला उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल और अन्य स्थानों के आठ पर्यटकों का दल मोरी सांकरी की एक ट्रैकिंग एजेंसी के माध्यम से 11 अक्टूबर को हर्षिल से रवाना हुआ था।
दल ने बाकायदा वन विभाग उत्तरकाशी से 13 से 21 अक्तूबर तक लम्खागा पास तक ट्रैकिंग करने के लिए इनर लाइन परमिट भी लिया था। 17 से 19 अक्तूबर तक मौसम खराब होने के कारण यह दल भटक गया। ट्रैकिंग दल से कोई संपर्क न होने पर सुमित हिमालयन ट्रैकिंग टूर एजेंसी ने उत्तराखंड सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार से पर्यटकों को सुरक्षित निकालने के लिए सूचना दी। उन्होंने बताया कि हमें इस दल के लापता होने की सूचना कल ही मिली। इसके बाद प्रशासन ने क्यूआरटी टीम, पुलिस और वन विभाग के दल को तुरंत रेस्क्यू के लिए छितकुल कंडे की ओर रवाना कर दिया है।
उनके मुताबिक उत्तराखंड और छितकुल पहाड़ी के बीच लम्खागा पास में ट्रैकिंग पर निकले पर्यटकों के लापता होने की सूचना मिली है। आईटीबीपी के जवानों से भी लापता ट्रैकरों को तलाश करने के लिए मदद मांगी गई है। आज सुबह से ही लापता ट्रैकरों की तलाश शुरू कर दी गई है।