नई दिल्ली: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अच्छी खबर है। देश में जल्द ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया बच्चों के लिए वैक्सीन लांच करेगी। कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि 12 साल से ज्यादा के उम्र के बच्चों के लिए अक्टूबर में कंपनी वैक्सीन लांच कर सकती है।
इसके अलावा उन्होंने उससे छोटे बच्चों के लिए साल अगले साल पहली तिमाही में वैक्सीन आने की संभावना जताई है। गौरतलब है कि पूनावाला ने गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से नई दिल्ली में मुलाकात की है। उन्होंने वैक्सीन के विकास में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि हम वैक्सीन का उत्पादन बढ़ा रहे हैं। इस बीच सरकार ने बताया है कि इस महीने 23 करोड़ कोविशील्ड और 2.65 करोड़ कोवैक्सीन का उत्पादन किया जाएगा। इसी तरह सितंबर में कुल 26.15 करोड़, अक्टूबर में 28.25 करोड़ वैक्सीन डोज का उत्पादन होगा। सरकार का दिसंबर 2021 तक देश की बड़ी आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लगाने की योजना है।