गुवाहाटी: पंद्रहवीं विधानसभा के तीन दिनी सत्र के आज पहले दिन कुल 125 विधायकों में से 122 विधायकों ने शपथ ली। आज शपथ ग्रहण समारोह में तीन विधायक अनुपस्थित रहे, इनमें सिराजुद्दीन अजमल, बसंत दास व माजेंद्र नर्जारी शामिल हैं।
सभी निर्वाचित सदस्यों को शपथ अस्थाई विधानसभा अध्यक्ष तथा आठ बार विधायक रह चुके फणि भूषण चौधरी ने दिलवायी। विधायक कौशिक राय ने हिंदी में शपथ ली तो गणेश कुमार लिंबू नेपाली भाषा में शपथ ली। संस्कृत भाषा में शपथ लेने वालों में विद्यासिंह इंग्लेंग, जयंत मल्ल बरुवा, सुमन हरिप्रिया, अमीय कुमार भुइयां, जीतू गोस्वामी, मानव डेका, रामकृष्ण घोष, कृष्ण कमल तांती एवं करिमुद्दीन बरभुइयां शामिल हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, विपक्ष के पूर्व नेता देवव्रत सैकिया और जेल में बंद सीएए विरोधी कार्यकर्ता अखिल गोगोई समेत अधिकांश विधायकों ने असमिया और कुछ विधायकों ने बांग्ला भाषा में शपथ ली। निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई तथा माकपा विधायक मनोरंजन तालुकदार ने ईश्वर के नाम पर नहीं, बल्कि ईमानदारी और सत्यता के नाम पर शपथ ग्रहण की।
यूजी ब्रह्म, विश्वजीत दैमारी, रविराम नर्जारी, भूपेन बोड़ो, यादव सरग्यारी, जयंत बसुमतारी, चरण बोड़ो ने बोड़ो भाषा में शपथ ली, वहीं गोविंद बसुमतारी, नंदिता गार्लोसा, मजिबुर रहमान, लेहुराम बोड़ो ने अंग्रेजी में शपथ ली। विधानसभा का पहला सत्र विधायकों को शपथ ग्रहण करवाने के लिए बुलाया गया था। इसी सत्र में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुने जाएंगे। राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी सत्र के दूसरे दिन कल नव निर्वाचित विधायकों को संबोधित करेंगे।