नई दिल्ली : गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ते दामों के बीच अब ग्राहकों को राहत दी है। सरकारी तेल और गैस कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत में 135 रुपए की राहत दी है। गैस की नई कीमत से लागू हो गई है।19 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 135 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई। दिल्ली में अब इसकी कीमत 2219 रुपये, कोलकाता में 2322 रुपये, मुंबई में 2171.50 रुपये और चेन्नई में 2373 रुपये होगी। हालांकि इसका फायदा केवल व्यावसायिक उपभोक्ताओं को ही मिलेगा।
क्योंकि, गैस कंपनियों ने केवल कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में ही बदलाव किया है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत को पहले की तरह ही रखा गया है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सामाजिक समावेश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की एक लोकप्रिय पहल है। इस योजना के तहत, प्रत्येक बीपीएल परिवार को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान किया जाता है।