असम, गुवाहाटी: असम के कुल 2,25,14,236 लोगों ने अब तक अपना आधार बना लिया है। यह आंकड़ा कुल आबादी का 63.23 प्रतिशत है। अब भी 1,30,92,803 लोगों का आधार कार्ड पंजीकरण बाकी है।
असम विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन विधायक फनी भूषण चौधरी के एक सवाल के लिखित जवाब में साधारण प्रशासन विभाग के मंत्री रंजीत कुमार दास ने कहा कि राज्य में अब भी 37 प्रतिशत लोगों का आधार कार्ड बनाया जाना बाकी है। उन्होंने यह भी बताया कि चिरांग जिले में केवल 11 प्रतिशत और तिनसुकिया जिले में 61 प्रतिशत लोगों का आधार कार्ड बनना बाकी है।
इसलिए लोग अपने अपने क्षेत्र के आधार केंद्रों में जाकर अपना नाम पंजीकृत करवाएं। मंत्री ने कहा कि सभी उपायुक्तों को 31 अगस्त तक आधार बनाने की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। राज्य में 1,241 आधार पंजीकरण केंद्र हैं।
उन्होंने विधायक अशराफुल हुसैन के एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के पुनर सत्यापन के समय पूरे राज्य में 27,43,396 लोगों का बायोमेट्रिक किया गया था। फिलहाल इनका आधार कार्ड कब बनेगा इसको लेकर अभी भी अनिश्चितता है। केंद्र सरकार की ओर से इस बारे में राज्य को कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है इसीलिए सरकार कोई कदम नहीं उठा सकती।