ईटानगर, 13 मई। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के एक दिन में 279 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 20,854 हो गए। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जाम्पा ने आज बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान एक और व्यक्ति की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 69 हो गई।
उन्होंने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 73 नए मामले सामने आए. इसके बाद लोअर सुबनसिरि में 35, लोहित में 33, नामसाई में 24, पापुमपरे में 20, ईस्ट सियांग में 19, लोअर दिबांग वैली, वेस्ट कामेंग तथा चांगलांग में 16-16, त्वांग में नौ, कुरुंग कुमे में चार, लोअर सियांग में तीन, वेस्ट सियांग, तिरप, दिबांग वैली तथा अंजॉ में दो-दो और अपर सियांग, पक्के-केसांग, क्रा दादी, ईस्ट कामेंग और अपर सुबनसिरी में एक-एक मामला सामने आया।