मध्यप्रदेश, भोपाल : मध्यप्रदेश में काम करने वाले श्रमिकों की कतार में अब 1.96 लाख शिक्षित, 1.11 लाख स्वास्थ्य कर्मी के साथ 47823 पेशेवर भी शामिल हो गए हैं। इन तीनों श्रेणियों में करीब 3.55 लाख लोगों ने श्रमिक बनकर अपना पंजीकरण कराया है। हालांकि अभी भी टॉप थ्री में कृषि, निर्माण और घरेलू काम है। यह आंकड़ा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से जारी श्रमिकों के पंजीकरण कराने के बाद निकलकर सामने आया है।
इस योजना में पंजीकरण के बाद केंद्र सरकार की तरफ से 12 अंकों का एक यूनिवर्सल कार्ड जारी किया जाएगा। इससे सरकार द्वारा संचालित सामाजिक योजनाओं के फायदे सीधे श्रमिकों को मिलेंगे। 25 लाख तक का दुर्घटना बीमा, मृत्यु होने पर परिवार को दो लाख रुपए, आंशिक रूप से विकलांग होने पर एक लाख रुपए मिलेंगे। गौरतलब है कि बीते 8 महीने में 31 श्रेणियां के भीतर राज्य के 1.59 करोड़ लोगों ने पंजीयन कराया है। ऐसे करने वाला यह देश का चौथा राज्य बन गया है। वहीं पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश, दूसरे पर बिहार और तीसरे पर पश्चिम बंगाल है।