भोपाल। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लगातार रेमडेसिविर दवा की ब्लैक मार्केटिंग की खबरें आ रही हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के शहडोल का है, जहां कोरोना के इलाज में अहम रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में एक अस्पताल की एक नर्स और दो लैब टेक्नीशियन को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि एक फार्मेसी स्टोर के मालिक को भी गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से छह इंजेक्शन, मोबाइल फोन और छह लाख से ज्यादा का नकदी भी बरामद किया गया है। गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण हाहाकार मचा हुआ है। हर दिन संक्रमण के तीन लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर लगातार घट रही है। यह सफलता शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकने की तीन स्तरीय रणनीति की वजह से मिल रही है। जिला आपदा प्रबंधन समूह के अतिरिक्त ब्लॉक और ग्राम स्तरीय तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तरीय आपदा प्रबंधन समूहों के गठन के निर्देश जारी किए गए हैं। इन समूहों द्वारा ब्लॉक, ग्राम और वार्ड स्तर पर आपात स्थिति के नियंत्रण के लिए सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।