पश्चिम बंगाल, कोलकाता: दुर्गा पूजा के बाद कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले में सोनारपुर म्युनिसिपालिटी इलाके में 3 दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही छूट रहेगी। गौरतलब है कि दुर्गा पूजा के बाद से ही राज्य में कोरोना के मामलों में एक बार उछाल देखा गया है।
आईसीएमआर की ओर से भी बंगाल सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में आईसीएमआर ने कहा है कि दुर्गा पूजा के बाद कोलकाता में कोरोना के मामलों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कोलकाता के अलावा बाकी दूसरे जिलों में भी कोविड के मामले बढ़ने लगे हैं।
कोलकाता से सटे सोनारपुर इलाके में अब तक 19 कंटेन्मेंट जोन बनाए जा चुके हैं और यहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे देखते ही यहां तीन दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है । वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में कल 806 नए मामले सामने आए थे और 15 मरीजों की मौत हुई थी।
इससे 1 दिन पहले यहां 805, रविवार को 989 और शनिवार को 974 मामले सामने आए थे। गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 15.88 लाख मामले सामने आ चुके हैं और 19,081 लोगों की मौत हो चुकी है।