पंजाब, चंडीगढ़ : राज्य की भगवंत मान सरकार ने अपने कार्यकाल के 1 माह पूरे होने के मौके पर चुनाव में किए गए एक वादे को पूरा करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि एक जुलाई से प्रदेश में हर घर को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। अपने 30 दिन के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की। इस संबंध में पंजाब सरकार ने अखबारों में विज्ञापन के जरिए अपने एक महीने का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है जिसमें कई अहम घोषणाएं की गई है। सरकार ने 25 हजार नई सरकारी नौकरियों के ऐलान के अलावा 35 हजार ठेका आधारित कर्मियों को रेगुलर करने का ऐलान किया है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने कल कहा था कि उनकी सरकार जल्दी ही राज्य के लोगों को खुशखबरी देगी। उनका इशारा घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली आपूर्ति की ओर था। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) ने मुफ्त बिजली का वादा किया था। आज की घोषणा से पहले पार्टी प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग ने मीडिया से कहा था कि घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के लिए पंजाब सरकार का ब्लूप्रिंट तैयार है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more