असम, गुवाहाटी: राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री रंजीत कुमार दास ने बताया कि वैश्विक महामारी के इस संकट घड़ी में 304 गांव पूरी तरह से कोरोना मुक्त है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में मौजूदा कोविड की स्थिति बिगड़ रही हैं। हालांकि घातक संक्रमण से निपटने के लिए विभाग कई तरह के प्रयास कर रही है। पंचायती राज संस्थाओं के भागीदारी से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता गतिविधियां शुरू की गई हैं।
सरकार भी जॉब कार्ड धारकों, कमजोर वर्गों, विधवाओं, सीमांत किसानों आदि को मुफ्त मास्क वितरित कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों की सक्रिय भागीदारी ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 की रोकथाम की लड़ाई को तेज और अधिक सफल बना रही है। विभाग की पहल जन आंदोलन का रूप ले चुकी है।