नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मची तबाही अभी तक कोई भूला नहीं हैं। वहीं अब कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप भले ही कम हो गया हो, लेकिन लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं।
रोजाना हजारों की बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। इधर कोरोना के मामलों को लेकर सबसे ज्यादा चिंता केरल ने बढ़ा रखी है। भारत में कोरोना के जितने मामले मिल रहे हैं, उनमें से सबसे ज्यादा यानि अधिकतर केरल के हैं और यह संख्या काफी बड़ी है।
जहां इसी के चलते अब केरल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बताया गया है कि केरल सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए राज्य में 31 जुलाई और 1 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। यानि केरल में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि सरकार राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक की अध्यक्षता में 6 सदस्य दल केरल भेज रही है। यह टीम कोरोना प्रबंधन में राज्य के चल रहे प्रयासों में मदद करेगी।
उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केरल में कोरोना के मामलों में तेजी से रफ्तार देखने को मिल रही है। देशभर में एक दिन में आ रहे नए मरीजों में सबसे ज्यादा तादाद केरल की होती है|