असम, गुवाहाटी: कोरोना की दूसरी लहर में असम में अब तक 18 साल से कम उम्र के 34,606 लोग संक्रमित पाए गए है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल 2021 से 26 जून तक राज्य में कोरोना के कुल 2 लाख 80 हजार 504 मामले सामने आए है, जिसमें से 18 साल से कम आयु के 34 हजार 606 लोग शामिल है।
वहीं अगर 5 साल के उम्र तक के आंकड़ों को देके तो, 0-5 साल के आयु के 5 हजार 755 बच्चे दूसरी लहर में संक्रमित हुए है। वहीं 5 से 18 साल के आयु के श्रेणी में कुल 28 हजार 851 कोरोना के मामले पाए गए है। वहीं अगर जिला स्तर पर देखे तो कामरुप महानगर जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सर्वाधिक 5 हजार 346 मामले पाए गए है।
यानी जिले में कुल 53,251 मामलों में कुल 10.04 प्रतिशत बच्चे शामिल है। वहीं दूसरे स्थान पर डिब्रुगढ़ जिला है। डिब्रुगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर में कुल 2 हजार 430, नगांव में 2,288, कामरुप ग्रामिण में 2,023, शोणितपुर में 1,839 बच्चों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। वही दूसरी लहर में कोरोना से 34 बच्चों की भी मौत हुई है।
मालूम हो कि कोरोना की पहली लहर में कुल 8 प्रतिशत 18 साल से कम उम्र के लोग संक्रमित हुए थे, जबकि दूसरी लहर में अब तक 12 प्रतिशत संक्रमित हुए है।