बिहार, पटना : राज्य की राजधानी पटना के नागरिकों को शीघ्र ही सभी अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त 37 स्मार्ट पार्किंग स्थल की सुविधा मिलेगी। इसकी व्यवस्था की जा रही है। अब लोग घर बैठे अपने समय और सुविधा के अनुसार पार्किंग की बुकिंग करा सकेंगे। उन्हें एक क्लिक पर शहर भर के पार्किंग स्थलों व वहां खाली जगह की जानकारी भी मिल जाएगी। यहां कैशलेस ऑनलाइन पेमेंट, कार्ड पेमेंट की भी सुविधा मिलेगी। यह सुविधा अगले तीन महीने में सभी 37 स्थलों पर मिलेगी।
45 दिनों में एक पार्किंग जोन को इस तरह की सुविधा से युक्त कर आम शहरी के लिए खोल दिया जाएगा। पार्किंग की सुविधा पुरानी दर पर ही मिलेगी। पटना नगर निगम द्वारा शहर को स्मार्ट और जाममुक्त बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। सभी पार्किंग स्थल पर सुरक्षा-व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे। इंटीग्रेट कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से इसकी निगरानी होगी। बूम बैरियर, सेंसर, एप द्वारा बुकिंग, लाइव ट्रैकिंग, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट जैसी कई सुविधाएं स्मार्ट पार्किंग में लोगों को मिलेगी। वाहनों का रिकॉर्ड, गाड़ी का मॉडल, नंबर प्लेट करने के लिए विशेष कैमरे, पोर्टेबल केबिन, ऑटो-पे स्टेशन से लैस स्मार्ट पार्किंग सॉल्यूशन सिस्टम तैयार किया गया है।
इसके साथ ही जिन लोगों को किसी नियत स्थल पर हर रोज जाना होता है, उनके लिए साप्ताहिक और मासिक पार्किंग स्लॉट बुक भी कर सकते हैं। इससे उनका स्थल प्रतिदिन रिजर्व होगा। सभी पार्किंग स्थल पर प्लास्टिक क्रशर मशीन व स्वच्छता संदेश सहित कई सेवाएं उपलब्ध होंगी। यहां इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट भी होगा। दिव्यांगजनों के लिए भी अलग स्थल पार्किंग में आरक्षित होगा।