मिजोरम, आइजोल: राज्य की राजधानी आइजोल में कल देर रात भूस्खलन से एक इमारत के गिरने से चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। हालांकि इस घटना में और उसी पूरी तरह बच गए।
यह हादसा शहर के पूर्वोत्तर हिस्से के बॉन्गकॉन थाना अंतर्गत थुआम्पुई इलाके में हुआ। भारी बारिश की वजह से हुए इस भूस्खलन में एक इमारत गिर गयी। बताया जाता है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ 7 सदस्य परिवार में से 6 सदस्य मौजूद थे। घटना में चार बच्चों की मौत हो गई जबकि परिवार के मुखिया समेत एक अन्य सदस्य को मलबे से बाहर निकाला गया।
राहत और बचाव कार्य में पुलिस प्रशासन की स्थानीय लोगों ने काफी मदद की। मालूम हो कि पूर्वोत्तर के पहाड़ी क्षेत्रों में इस तरह के हादसे होना कोई नई बात नहीं है। इन इलाकों में जब बारिश का महीना शुरू होता है तो अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं।