नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 40 करोड़ से अधिक कीमत की 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह के दो प्रमुख सदस्य शामिल हैं। पुलिस ने जानकारी दी है कि यह गिरोह म्यांमार से उच्च गुणवत्ता की ड्रग्स मणिपुर के रास्ते भारत लाता था।
फिर वहां से देश के अन्य राज्यों में इस ड्रग्स को बड़े ही अनोखे अंदाज में छिपाकर पहुंचाया जाता था। आरोपी तस्कर ड्रग्स को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए कार का इस्तेमाल करते हैं। यह लोग कार की पिछली सीट के नीचे एक खास जगह बनाकर वहां डिब्बों में भरकर मादक पदार्थ रखते थे और फिर एक जगह से दूसरी जगह ले जाते थे।
स्पेशल सेल ने जो हेरोइन बरामद की है वह इसी जगह से मिली। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नाजिर और दिनेश सिंह के रूप में हुई है। स्पेशल सेल ने एनडीपीएस एक्ट के उचित प्रावधानों के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।