नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 24 जून को जम्मू-कश्मीर को लेकर बैठक होनी है, जिसमें जम्मू-कश्मीर की पार्टियों, नेताओं को भी बुलाया गया।
इस बैठक से पूर्व जम्मू कश्मीर और नियंत्रण रेखा पर 48 घंटे का अलर्ट जारी करते हुए हाई स्पीड इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक का मकसद जम्मू-कश्मीर के भविष्य की रूपरेखा खींचना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को तेज करना है। इस बैठक में घाटी के 8 राजनीतिक दलों के 14 नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीरमें आर्टिकल 370 हटाए जाने के करीब दो साल बाद हो रही इस बैठक को एक बड़े राजनीतिक हलचल के रूप में देखा जा रहा है।