तमिलनाडु, कल्लाकुरुची : तमिलनाडु के कल्लाकुरुची जिले के शंकरापुरम शहर स्थित एक पटाखा की दुकान में आग लगने के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लोग झुलस गए हैं। आग का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में आसमान में धुएं का गुब्बार उठता नजर आ रहा है।
वीडियो में पटाखों के फटने की आवाज भी सुनाई दे रही है। जिला उपायुक्त पीएम श्रीधर ने कहा फायर बिग्रेड के कर्मचारी इस आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं। दुकान के सामने लगी एक मोटर साइकिल भी खड़ी थी, जो इस आग के चपेट में आ गई। इस अगलगी में 5 लोगों की मौत हुई है और 10 लोग झुलस गये हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में यह ऐसी कोई पहली घटना नहीं है।
इससे पहले भी पटाखों की दुकान के अलावा, गोदाम और मैनुफैक्चरिंग यूनिटों में भी अगलगी की घटनाएं सामने आई हैं।बीते सितंबर महीने में तमिलनाडु के विरुद्धनगर जिले के थयालीपट्टी में पटाखा बनाने वाली एक मैनुफैक्चरिंग यूनिट में आग लग गई थी। इसमें 10 लोगों की जान चली गई थी और करीब 7 लोग घायल हुए थे।
वहीं, इसी साल जून के महीने में इसी इलाके में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में 2 लोगों की जान चली गई थी। पिछले साल सितंबर 2020 में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग में 7 लोगों की झुलस कर मौत हो गई थी।