असम, गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने आज कहा कि कामरुप महानगर जिले में कोरोना के मामलों में गिरावट देखा जा रही है, लेकिन मृत्युदर अब भी अधिक है। जिन लोगों का पहले से इलाज चल रहा है, उनही में से लोगों की अधिकांश मौत हो रही है।
उन्होंने उम्मीद जताई की कुछ दिनों के बाद जिले और राज्य में कोरोना से मरने वालों लोगों की संख्या में भी गिरावट आएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गुवाहाटी के 40 प्रतिशत आबादी को कोरोना का टीका लग चुका है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गुवाहाटी के 5 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है और बाकी सभी लोगों को जल्द से जल्द लगाया जाएगा।
मालूम हो कि गुवाहाटी की कुल आबादी 12 लाख 53 हजार 938 है। हालाकि इस आंकड़े में बच्चों को शामिल नहीं किया गया है। मुख्य़मंत्री ने कहा कि जितना ज्यादा टीका लगेगा उतने ही कोरोना को रोकने में हम कामयाब होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि गुवाहाटी के तर्ज पर सरकार ने डिब्रुगढ़, तिनसुकिया, कछार आदि जिलों में टीकाकरण अभियान तेज करने का आदेश दिया है। गुवाहाटी के मॉडल को अन्य जिलों मे भी अपनाए जाएंगे।