नई दिल्ली : देश की 80 फीसदी वयस्क आबादी और 15 से 18 वर्ष तक के दो करोड़ किशोरों का टीकाकरण पूरा हो चुका है। इन्हें कोरोना टीका की दोनों खुराकें लग चुकी हैं। वहीं देश की 96.5 फीसदी वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक लग चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका प्रयास मंत्र के साथ देश सौ फीसदी टीकाकरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना टीकाकरण अभियान तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। अब तक कुल 175.03 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं। उधर बीते 24 घंटों में 36,28,578 खुराकें लगाई गईं। इसके साथ ही देश का कुल टीकाकरण 175,03,86,834 पहुंच गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 22,270 नए मरीज मिले हैं। वहीं 325 की मौत हुई। देश के सक्रिय मामले 2,53,739 हो गए। इसके साथ ही कुल संक्रमण 4,28,02,505 हो गया और महामारी से मरने वालों की संख्या 5,11,230 हो गई। लगातार 13वें दिन नए मामले एक लाख से कम रहे।