सिक्किम, गंगटोक: राज्य के लिए एक राहत भरी खबर आई है। यहां की एक 93 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना से जंग जीत गई है। यह कहानी पश्चिम सिक्किम के सोरेंग उपखंड के तहत 5वीं मील मालबासी बुडांग के जोसोदा प्रधान की है। वह इस संक्रमित बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुकी है।
वे 19 जून को आरटी-पीसीआर परीक्षण में कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई थी। परिवार ने बताया कि वह 12 साल से शुगर और ब्लड प्रेशर की दवा ले रही थी। बुजुर्ग महिला ओम आइसोलेशन में ही अपना इलाज करा रही थी।
परिवार ने परिवार को विटामिन और अन्य आवश्यक घरेलू राहत सामग्री प्रदान करने और वायरस के खिलाफ उनकी लड़ाई में उनका समर्थन करने के लिए सरकार और स्थानीय निवासियों का आभार व्यक्त किया है।