पंजाब, चंडीगढ़ : पंजाब के उद्योग मंत्री गुरकीरत कोटली ने कहा कि राज्य में पिछले साढ़े चार साल में 99 हजार करोड़ का निवेश हुआ है। उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियों की पहली पसंद आज पंजाब बन चुका है।
यहां उद्धमियों को अच्छा माहौल और सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जिसकी वजह से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़े हैं। यहां साइकिल, एग्रो और फूड प्रोसेसिंग, लॉजिस्टिक्स, फार्मास्यूटिकल, केमिकल, टेक्स्टाइल, अलॉए और स्टील सेक्टर, इंजीनियरिंग, ऑटो कंपोनेंट्स, ऊर्जा के नवीन और नवीकरणीय स्रोत, आईटी सेवाएं, शिक्षा, रियल एस्टेट और बुनियादी ढांचा के क्षेत्रों में है।
कोटली ने बताया कि राज्य में यह निवेश अमरीका, यूके, यूएई, डेनमार्क, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड और सिंगापुर समेत विभिन्न देशों की कंपनियों द्वारा किया जा रहा है।
पंजाब में इतने बड़े स्तर पर न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय कंपनियां राज्य में निवेश कर रही हैं, बल्कि मौजूदा कंपनियों ने भी राज्य में मौजूदगी और कामकाज का विस्तार कर अपनी संतुष्टि और उत्साह को व्यक्त किया है।