गुवाहाटी। असम के कार्बी आंगलोंग जिले के डिफू में आज संदिग्ध डिमासा उग्रवादियों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (डीएनएलए) के उग्रवादियों ने एके-47 राइफलों और 9 एमएम पिस्तौल से लैस कारोबारी देवजीत सिन्हा को उनके डिफू स्थित आवास पर गोली मार दी। बताया जाता है कि व्यापारी की मोबाइल की दुकान थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बंदूकधारियों और सिन्हा के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। अपराधियों ने सिन्हा की मोटरसाइकिल भी छीन ली। फिलहाल हत्या के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है।