जम्मू कश्मीर, श्रीनगर : कुलगाम में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मददगार को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आतंकी मददगार के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल मामले में जांच जारी है।
इससे पहले 29 अप्रैल को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पुलिस ने तीन आतंकी मददगारों (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक चीनी पिस्तौल, एक मैगजीन और 14 कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान तीनों ने खुलासा किया कि वे नियंत्रण रेखा के उस पार से हथियारों और विस्फोटक की तस्करी के साथ साथ घाटी में सक्रिय आतंकवादियों को हथियार उपलब्ध कराते थे। एक अधिकारी ने बताया कि घाटी में सक्रिय आतंकवादी संगठनों के लिए काम कर रहे आतंकी सहयोगी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया।