नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने अगले हफ्ते तक पंजाब विधानसभा के लिए अपने मुख्यमंत्री के चेहरे का खुलासा करने का ऐलान किया है। यह खुलासा पार्टी के संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की।
उन्होंने कहा कि यदि आप सत्ता में आती है तो हम पंजाब के लोगों को कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार करने और बेअदबी की पिछली सभी घटनाओं में न्याय सुनिश्चित करेंगे। हमारी सरकार सभी लोगों की सुरक्षा को भी महत्त्व देगी। गौरतलब है कि पंजाब में 14 फरवरी को एक ही चरण में सभी 117 सीटों के लिए मतदान होगा।
आप की तरफ से उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की गई जा चुकी है। गौरतलब है कि पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री की उम्मीदवार के साथ उतरना चाहिए।