असम, गुवाहाटी: अखिल असम छात्र संघ (आसू) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सेबा) के अध्यक्ष रमेश चंद्र जैन एवं सचिव सुरंजना सेनापति से मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान मैट्रिक परीक्षा आयोजित करने को लेकर चर्चा की गयी। चर्चा में परीक्षा आयोजित करने से लेकर प्रश्न पत्र तैयार करने जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इस प्रतिनिधिमंडल में संगठन के मुख्य सलाहकार डॉ. समुज्ज्वल भट्टाचार्य, अध्यक्ष दीपांक कुमार नाथ एवं महासचिव शंकर ज्योति बरुवा शामिल थे।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए समुज्ज्वल ने कहा कि सेबा ने भरोसा दिलाया कि कोरोना परिस्थिति में सुधार होने के 15 दिनों के भीतर परीक्षा आयाजित की जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि परीक्षाएं कैसे और किस तरह आयोजित होगी, इस पर हम 5 दिनों बाद और चर्चा करेंगे। सेबा ने परीक्षा रद्द करने के किसी भी संभावना से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी बिना किसी परेशानी के परीक्षा दे सकें, हमारा जोर इस पर होगा।