असम,कोकराझाड़: कोकराझाड़ जिले में दो नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार और हत्या के आरोपियों में से एक को पुलिस ने उस वक्त गोली मारकर घायल कर दिया जब वह भागने की कोशिश कर रहा था।
आरोपी की पहचान फोरिजुल रहमान के रूप में हुई है। गौरतलब है कि वह मामले के मुख्य आरोपियों में से एक है। आरोपी को गंभीर चोटें आई हैं और उसे बरपेटा के फकरुद्दीन अली अहमद चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एफएएएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।
यह घटना असम के कोकराझार जिले में बेदलंगमारी के पास तलाशी अभियान के दौरान हुई। असम पुलिस के विशेष पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस खबर को साझा किया। यहां उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि पुलिस ने अब तक इस मामले में शामिल होने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से तीन ने अपराध भी स्वीकार कर लिया है।
यह घटना तब सामने आई थी जब लापता दो नाबालिग लड़कियों का शव 11 जून को पेड़ से लटका पाया गया था। जांच में बलात्कार एवं उसके बाद हत्या की बात सामने आई।