असम, बंगाईगांव : असम सरकार के छात्र एवं युवा कल्याण की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति (एसएलएसी) के सहयोग एवं जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन फॉर असम (जाफ़ा) के तत्वधान में 25 फरवरी को बंगाईगांव सर्वजनिक पुस्तकालय सभागार में छात्र एवं युवा समारोह-2023 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लेखक, शोधकर्ता शंकर दास, प्रेरक वक्ता राष्ट्रीय मानवाधिकार और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. दिव्यज्योति सैकिया समेत कई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया। लेखक शंकर दास ने पूर्वोत्तर एवं राष्ट्र विरोधी शक्ति की चुनौती तथा इसके निवारण के उपाय शीर्षक आयोजित विचारगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए। ड्रग्स, अंधविश्वास जैसी कुप्रथा से समाज को मुक्त करने में छात्र एवं युवा समाज की भूमिका और उनके कर्तव्यों के संदर्भ में असम के राष्ट्रीय स्तर के मानवाधिकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. दिव्यज्योति सैकिया ने प्रेरक भाषण रखा। उन्होंने समाज को कुरीतियों से दूर रखने के संदर्भ में भी विज्ञानिक विश्लेषण भी पेश किया। खेल एवं युवा कल्याण निदेशालय के सहायक निदेशक सत्यव्रत गोगोई ने योग,खेल एवं व्यायाम पर रोशनी डाली। सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षाविद डॉ. भवेंद्र नाथ मोहन ने भविष्य के समाज निर्माण में छात्र एवं युवा की भूमिका पर अपनी बातें रखी।इस कार्यक्रम में एसएलएसी के सदस्य सचिव गीतार्थ गोस्वामी, बंगाईगांव जिला के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका समेत गणमान्य लोग, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी एवं जाफा के महासचिव कुंजमुहान रॉय ने भाग लिया।
असम विधानसभा का बजट 17 फरवरी से
असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का इस वर्ष का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल...
Read more