पश्चिम बंगाल, कोलकाता : वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकॉर्ड्स और वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति विकास संस्था भारत द्वारा कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में असम के राष्ट्रीय स्तर के मानवाधिकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. दिव्यज्योति सैकिया को बंग गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। मानवता और मानवाधिकार के क्षेत्र में उनके उत्तम कार्यों की स्वीकृति के रूप में इस पुरस्कार से नवाजा गया। कोलकाता के होटल ताज में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें आज पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार के तहत उन्हें ट्रॉफी, प्रमाणपत्र, स्मृति चिन्ह शॉल एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न पृष्ठभूमि के उन लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट प्रतिभा हासिल की है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्र कुमार बोस (नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते), विशेष अतिथि प्रदीप घोष एवं विशिष्ट अतिथि पद्मश्री निरंजन गौसामी उपस्थित थे। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह के समन्वयक डॉ. राजीव पाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बांग्ला संस्कृति का जश्न मनाना और असाधारण प्रतिभाओं का सम्मान करना है, जो हमारे देश के सपने को बेहतरीन तरीके से पूरा करने और देश के सामने वास्तविक और विशेष प्रतिभा को सामने लाने का स्थान है। मालूम हो कि डॉ. दिव्यज्योति पिछले दो दशक से अपना जीवन मानवता व शांति स्थापना के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। 1999 से सामाजिक काम करने वाले डॉ. सैकिया ने 2009 से डायन अंधविश्वास कुप्रथा के विरुद्ध काम शुरू कर एक इतिहास रचा। उन्होंने असम के साथ अरुणांचल प्रदेश, मणिपुर, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में जनजातियों के बीच जाकर अंधविश्वास व कुरीतियों के खिलाफ जागरूक करने की मुहिम चलाई। उन्हें अब तक भूपेन हजारिका राष्ट्रीय शांति सम्मान, मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय सम्मान, नेल्सन मंडेला राष्ट्रीय सम्मान, बाबू जगजीवनराम स्मृति सम्मान, भारतीय सूर्या सम्मान, तिलका मांझी राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रीय गौरव आइकॉन अवार्ड, वीर अब्दुल हामिद करोना योध्या अवार्ड, राजीव गांधी एक्सलेन्स अवार्ड सहित करीब सौ से अधिक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more