नई दिल्ली : एशिया के सबसे धनी उद्योगपति गौतम अडानी ने कोहिनूर राइस ब्रांड खरीद लिया है। अडानी समूह की कंपनी अडानी विल्मर ने कहा कि उसने एमसीक्रोमिक स्विट्जरलैंड जीएमबीएच से लोकप्रिय चावल ब्रांड कोहिनूर खरीदा है। हालांकि यह सौदा कितने में हुआ है इसका खुलासा नहीं किया गया। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अधिग्रहण से कंपनी को भारत में कोहिनूर ब्रांड अम्ब्रेला के तहत रेडी टू कुक, रेडी टू ईट करी और कोहिनूर बासमती चावल ब्रांड का विशेष अधिकार मिलेगा।
कोहिनूर ब्रांड पोर्टफोलियो में कोहिनूर शामिल है, जो प्रीमियम बासमती चावल के लिए है। इसके अलावा इसमें चारमीनार भी शामिल है, जो सस्ते चावल के लिए है और साथ ही होटल, रेस्तरां और खानपान खंड के लिए ट्रॉफी भी है। इस संदर्भ में अडानी विल्मर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अंगशु मलिक ने कहा कि अडानी विल्मर फॉर्च्यून परिवार में कोहिनूर ब्रांड का स्वागत करती है। कोहिनूर एक विश्वसनीय ब्रांड है, जो भारत के स्वाद का प्रतिनिधित्व करता है और इसे ग्राहकों द्वारा पसंद किया जाता है।