असम, गुवाहाटी : अतिरिक्त डीजीपी हरमीत सिंह को गुवाहाटी का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। 1992 बैच के आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी हरमीत सिंह ने गुवाहाटी के नए पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला है। हालांकि, हरमीत सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीमा) के रूप में स्थायी रूप से तैनात किया जाएगा।
हरमीत सिंह ने मुन्ना प्रसाद गुप्ता की जगह नए गुवाहाटी पुलिस आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्हें एडीजीपी (प्रशासन, सुरक्षा और एम एंड एल), असम के पदों के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
मुन्ना प्रसाद गुप्ता को एडीजीपी (प्रशासन और एम एंड एल), असम का अतिरिक्त प्रभार संभालने की भी अनुमति है।
वहीं, एडीजीपी (एसबी एवं अतिरिक्त प्रभार एसटीएफ) हिरेन चंद्र नाथ को एडीजीपी (सुरक्षा) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
गौरतलब हैं कि एडीजीपी हरमीत सिंह एक सफल ओर ईमानदार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हिसाब से जाने जाते हैं।