अगरतला : त्रिपुरा. के सोनामुरा उपखंड के बॉक्सनगt विधानसभा क्षेत्र के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) विधायक सैमसुल हक का निधन हो गया। कल देर रात उन्होंने अगरतला के जीबीपी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 67 वर्ष के थे। यह पहली बार है जब ⁷वह 2023 के त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में विधायक बने। बताया जा रहा है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। विधायक समसुल हक के निधन के कारण अब त्रिपुरा के सोनामुरा उपमंडल में चार विधानसभा क्षेत्रों में से 2 खाली हैं। धनपुर केंद्र और बॉक्सनगर केंद्र। चुनाव में सैमसुल हक ने भाजपा के तफ्फजल होस्सैन को 4849 वोटों के अंतर से मात देकर जीत दर्ज की थी। बॉक्सनगर विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के जॉयदल हुसैन, टिपरा मोथा के अबु खैयर मियाह और निर्दलीय प्रत्याशी शफीकुल इस्लाम भी चुनावी दंगल में अपनी किस्मत आजमा रहे थे।
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त
मणिपुर, इंफाल : राज्य में सुरक्षा बलों ने पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में अपने लगातार...
Read more