गुजरात, अहमदाबाद : गुजरात में नवरात्र के दौरान पिछले 24 घंटों में 10 लोगों की मौत हो गई है। जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें युवाओं से लेकर अधेड़ उम्र के लोग शामिल थे, इनमें एक छोटा बच्चा जिसकी उम्र महज 13 वर्ष थी। उसकी भी मौत हो गई। सबसे छोटे बच्चा बड़ौदा के दाभोई का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को अहमदाबाद का एक 24 वर्षीय युवक गरबा खेलते समय अचानक गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। इसी तरह कपड़वंज के 17 वर्षीय लड़के की भी गरबा खेलते समय मौत हो गई। कपड़वंज के गरबा ग्राउंड में वीर शाह के नाम से खून बहने के बाद उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। शारीरिक रूप से स्वस्थ्य 17 साल के वीर ने नवरात्र के छठे दिन गरबा में हिस्सा लिया। उसकी अचानक मौत होने से परिवार सहित पूरे गांव में शोक का माहौल है। वीर की मौत के बाद गरबा आयोजकों ने गरबा डांस कार्यक्रम को बंद कर दिया। बीते दिन राज्य में ऐसे ही कई मामले सामने आए हैं। इसके अलावा नवरात्रि के पहले छह दिनों में 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं को हृदय संबंधी समस्याओं के लिए 521 कॉल और सांस फूलने की समस्या के लिए अतिरिक्त 609 कॉल प्राप्त हुईं। ये कॉल शाम 6 बजे से रात 2 बजे के बीच रिकॉर्ड की गईं, जब आमतौर पर गरबा उत्सव होता है। इस साल नरवरात्रि उत्सव से पहले गुजरात में गरबा अभ्यास के दौरान दिल का दौरा पड़ने से तीन लोगों की मौत हो गई।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more