गुजरात, अहमदाबाद : विश्व कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची है तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। अब 20 साल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी। इस मैच को यादगार बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस महामुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को न्योता भेजा गया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी फाइनल मैच देखने आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने इन सभी को फाइनल मैच का निमंत्रण भेजा है।टीम भारत विश्व कप के इतिहास में तीसरी बार खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेगी। अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम साल 1983 विश्व कप और साल 2011 विश्व के इतिहास को दोहराने उतरेगी। हालांकि साल 2003 विश्व कप के फाइनल में भारत पराजित हो गया था। भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम 19 नवंबर को होने वाले विश्व कप के खिताबी मुकाबले से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर फ्लाईपास्ट करेगी।
बेमौसम बरसात ने ली 20 लोगों की जान
गुजरात, अहमदाबाद : गुजरात में बेमौसम बरसात के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 20 लोगों की मौत हुई है।...
Read more