गुजरात, अहमदाबाद : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी के लिए आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला होगा। भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रतियोगिता में अजेय रही है। भारतीय टीम ने बिना कोई मैच हारे फाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में सभी देशवासियों की नजर विश्व कप फाइनल पर टिकी हुई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी मैच का टॉस दोपहर 1.30 बजे होगा और मुकाबला 2 बजे शुरू होगा। 20 साल बाद खिताबी मैच में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया टीम होगी। इससे पहले 2003 विश्व कप में दोनों टीम में आमने-सामने थी। हालांकि उस वक्त भारतीय टीम खिताब जीतने से चूक गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली थी। इस बार लेकिन कहानी ठीक उल्टी है। पहले तो भारत अपने घर पर खेल रहा है और प्रतियोगिता में टीम इंडिया लगातार 10 मैच जीत चुकी है। ऐसे में इस बार भारतीय टीम 20 साल पहले मिली हार का बदला ले सकती है।खिताबी मैच में एक लाख से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। ऐसे में जाहिर सी बात है कि टीम इंडिया को दर्शकों से अपार समर्थन मिलेगा। भारत के पास अपना तीसरा वर्ल्ड कप जीतने का यह सुनहरा मौका है। भारत की ओर से जहां मैदान में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह उतरेंगे तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड को मैदान में उतरेगी।
युवाओं और छात्रों को नशे के खिलाफ जागृत करने पर डॉ. दिव्यज्योति सैकिया का प्रेरणादायक कार्यक्रम
असम, गुवाहाटी : असम के तिनसुकिया जिले में नशा, अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ 10 अलग-अलग स्थानों पर विद्यार्थियों एवं...
Read more