गुवाहाटी: एआईयूडीएफ के विधायक दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात कर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाये गये अभियान को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अभियान बंद करने के साथ बेघर हुए लोगों के बारे में मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की बात कही। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि जामुगुड़ीहाट में चलाये गये अभियान के बाद बेघर हुए लोगों के सामने काफी विकट समस्या पैदा हुई है। वर्तमान कोरोना संकट के समय खुले आसमान के नीचे रह रहे लोगों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए।
विधायक दल के नेता हाफिज बसीर अहमद कासमी के नेतृत्व में गये प्रतिनिधिमंडल में अमिनुल इस्लाम, डॉ. रफिकुल इस्लाम, नजरुल इस्लाम, अमिनुल इस्लाम, करीमुद्दीन बरभुइयां, मजिबुर रहमान एवं अश्राफुल हुसैन शामिल थे।