असम, गुवाहाटी: एआईयूडीएफ सुप्रीमो बदरूद्दीन अजमल ने राज्य के जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका को ज्ञापन सौंपकर धुबरी जिले के बड़वा कटाव की समस्या का स्थाई समाधान किए जाने की मांग की है।
सांसद ने अपने ज्ञापन में कटाव की वजह से बेघर हुए लोगों के लिए मुआवजा एवं पुनर्वास के लिए कदम उठाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इन इलाकों के लोग इस समस्या से गुजर रहे हैं।
बाढ़ के साथ ही भू कटाव की समस्या ने स्थानीय लोगों को बेघर होने को मजबूर कर दिया है। सरकारें आई और गई लेकिन इन्हें इससे निजात नहीं मिला। अजमल ने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी वे लोग पीड़ित परिवारों कि कोई सुध नहीं लेते हैं।
यह सचमुच दुर्भाग्य जनक है। सरकार को इस दिशा में जल्द कदम उठाना चाहिए।