गुवाहाटी। असम जातीय परिषद (एजेपी) कोविड-19 रोगियों और उनकी परिजनों की मदद के लिए जातीय वाहिनी का गठन किया है। पार्टी ने इन वाहिनी के द्वारा लोगों तक सहायता का हाथ बढ़ाने का फैसला किया है।
आज यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा पार्टी के अध्यक्ष लूरिन ज्योति गोगोई ने किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के इस घड़ी में हम लोगों के साथ खड़ा रहना चाहते हैं। यह हमारा जातीय कर्तव्य भी है।
हमने इसके लिए राज्य के विभिन्न जिलों में सहायता प्रकोष्ठ का भी गठन किया है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए। उन्होंने कहा कि हमारी वाहिनी कंटेनमेंट जोन, दुर्गम क्षेत्र और बेसहारा लोगों की मदद करने के लिए काम करेगी।
पत्रकार सम्मेलन में मौजूद महासचिव जगदीश भुइयां ने कहा कि इस संकट से उबरने और इसके खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार वैक्सीनेशन है। हम सरकार से मांग करते हैं कि वे तत्काल लोगों को वैक्सीन लगाए ताकि लोगों को इस महामारी से निजात मिल सके।