ओडिशा, भुवनेश्वर : भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) एमके 3 की एक स्क्वाड्रन को बल में शामिल किया। आईसीजी ने कहा कि इन हेलीकॉप्टर से देश की समुद्री सुरक्षा और मजबूत होगी। आईसीजी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि एएलएच एमके 3 हेलीकॉप्टर आधुनिक सर्विलांस रडार और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल उपकरण से लैस है, जो उन्हें लंबी दूरी की समुद्री टोही करने में सक्षम बनाता है। इन हेलीकॉप्टरों में अत्याधुनिक सेंसर भी हैं, जो समुद्र में भारतीय तटरक्षक बल के समुद्री कौशल को बढ़ाएंगे।
इसके अलावा ये हेलिकॉप्टर ट्रैफिक अलर्ट और टकराव की स्थिति से बचने की प्रणाली से भी लैस हैं। बयान के अनुसार इन हेलीकॉप्टरों में अत्याधुनिक संचार प्रणाली और एक हैवी मशीन गन भी है। इसके अलावा एक हटाई जा सकते वाली मेडिकल इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) समेत अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं। इस स्क्वाड्रन के चार हेलीकॉप्टरों को भुवनेश्वर में तैनात किया जाएगा। ये पूरे पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस 830 स्क्वाड्रन को यहां आईसीजी के महानिदेशक वीएस पठानिया ने कमिशन किया।