गुवाहाटी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के चलते राज्य के सभी आधार पंजीकरण केंद्रों को 31 मई तक बंद कर दिया गया है।
पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके दृष्टिगत राज्य सरकार ने जनहित में सभी आधार पंजीकरण केंद्रों को बंद करने का निर्णय लिया है।
आज यहां जारी एक आधिकारिक आदेश में साधारण प्रशासनिक विभाग के सचिव भरत भूषण देव चौधरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी।